दक्षिण रेलवे के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण 5 ट्रेन आंशिक रद्द
बीकानेर । दक्षिण रेलवे द्वारा मदुरै-तिरूप्परंकुन्ड्रम-तिरूमंगलम् रेलखण्डो के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नाॅन इण्टरलाॅकिंग ब्लाॅक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐं आंशिक रद्द रहेगी:-👇
1. गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 09.02.23 व 16.02.23 को मदुरै के स्थान पर कुंडलनगर स्टेशन से बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा मदुरै-कुंडलनगर स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 23.02.23 व 02.03.23 को मदुरै के स्थान पर तिरूच्चिराप्पल्लि स्टेशन से बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा मदुरै- तिरूच्चिराप्पल्लि स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा दिनांक 19.02.23 व 26.02.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा तिरूच्चिराप्पल्लि स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा तिरूच्चिराप्पल्लि-मदुरै स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 20973, अजमेर-रामेश्वरम्् रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 व 25.03.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा विल्लुपुरम स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा विल्लुपुरम-रामेश्वरम्् स्टेशनो के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 20974, रामेश्वरम्-अजमेर रेलसेवा दिनांक 21.02.23 व 28.02.23 को रामेश्वरम् के स्थान पर विल्लुपुरम से अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा रामेश्वरम्-विल्लुपुरम स्टेषनो के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।