बजट घोषणाएं धरातल पर आती हैं तो प्रदेश बन सकता है विकास का हब : शंगारी
बीकानेर। वेल्थोनिक कैपिटल के सीआईओ व वित्त विशेषज्ञ पीयूष शंगारी ने बताया कि बजट में युवा वर्ग के लिए 500 करोड़ का प्रावधान रखा है जिसमे युवा कल्याण कोष गठित करने का एलान किया है, इससे युवा- रोज़गार जैसे कदम को फ़ायदा पहुँच सकता है । इसमे 100 करोड़ युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे। बजट में सीएम ने ऐलान किया है कि अब घेरलू बिजली उपभोक्ताओं को 50 की जगह 100 यूनिट मुफ़्त बिजली मिलेगी। इससे 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ़ायदा होगा । साथ ही 11 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का ऎलान किया है, 2000 यूनिट तक किसानों को मुफ़्त बिजली दी जाएगी । और भी बहुत सारी राहत की बात बजट में कही गई है अगर ये सभी घोषणाएं धरातल पर आती है तो राजस्थान विकास का हब बन सकता है ।