श्रीगंगानगर से इस ट्रेन का यहां तक संचालन फिर से शुरू
बीकानेर । रेलवे द्वारा श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का ऋषिकेश तक संचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। साथ ही इस रेलसेवा में डिब्बों की अवसंचरना में परिवर्तन भी किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा 1 मार्च 23 से श्रीगंगानगर से 04.20 बजे रवाना होकर हरिद्वार स्टेशन पर 13.30 बजे आगमन व 13.35 बजे प्रस्थान कर 15.10 बजे ऋषिकेश पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14711, ऋषिकेश -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा 1 मार्च 23 सेे ऋषिकेश से 12.45 बजे रवाना होकर हरिद्वार स्टेशन पर 14.15 बजे आगमन व 14.20 बजे प्रस्थान कर 00.10 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इस रेलसेवा में डिब्बों की अवसंरचना में परिवर्तन के पश्चात् एक सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे ।