कोटा से राजस्थान के बच्चों के लिए गृह नगर जाने की व्यवस्था
बीकानेर । कोटा से शुक्रवार को हरियाणा के 1000, असम के 400 तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों के 1500 बच्चे अपने-अपने घरों के लिए रवाना होंगे। इसी तरह शनिवार को हिमाचल प्रदेश के 100, राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के 500 बच्चे बसों के जरिए तथा 300 बच्चे अपने निजी साधनों से घर जाएंगे। कोटा जिला प्रशासन ने घर लौटने के इच्छुक राजस्थान के अन्य जिलों के कोटा में पढ़ रहे कोचिंग विद्यार्थियों के लिए एक गूगल फाॅर्म http://bit.ly/Raj_Students_Ghar_Waapsi इस पर घर जाने के इच्छुक कोटा में रह रहे कोचिंग छात्र को अपना मोबाइल नंबर, कोचिंग आईडी प्रूफ तथा जिस माध्यम से वह घर जाना चाहता है दर्शाना होगा। साथ ही एक हैल्पलाइन नंबर 0744-2325342 भी शुरू की गई है। इस पर अपने घर जाने के इच्छुक कोटा के कोचिंग छात्र सम्पर्क कर सकते हैं।
24 अप्रैल शाम – 6बजे
बीकानेर ,बाड़मेर, हनुमानगढ़,जैसलमेर, श्री गंगानगर ।
शाम 7 बजे
जोधपुर, सिरोही,झुंझुनूं, चुरू ,जालौर ।
शाम 8 बजे ।
बांसवाड़ा, धौलपुर, पाली,नागौर ,डूंगरपुर, सीकर,अलवर,भरतपुर ।
रात्रि 9 बजे
करौली, राजसमंद, जयपुर,दौसा, प्रतापगढ़, उदयपुर ।
25 अप्रैल ,2020
सुबह 10 बजे
सवाईमाधोपुर, टोंक ,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर ।
इस कार्य हेतु कोइ भी सहायता की आवश्यकता हो तो आप
श्री ओम जी तोशनीवाल
उपनिदेशक, समाज कल्याण विभाग, कोटा mob. no.
94141 21710 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इनके सहयोग से राज्य और राज्य के बाहर के सैंकड़ों बच्चों को उनके घर भेजा गया है।