सीएमए बीकानेर-झून्झूनूं चैप्टर की ओर से बजट परिचर्चा
बीकानेर। सीएमए बीकानेर-झून्झूनूं चैप्टर की ओर से बजट परिचर्चा का आयोजन रानीबाजार स्थित चैप्टर परिसर में हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता चैप्टर चेयरमैन नंदकिशोर गोयल ने पूरे बजट को समझाया व प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ सीएमए सदस्य सीए एवं सीएस सदस्य तथा वरिष्ठ एडवोकेट शामिल हुए। सभी ने बजट परिचर्चा की।
चेयरमैन गोयल ने बताया कि इस बार बजट में सीएमए को भी स्टॉक ऑडिट करने के पावर दिए गए। उन्होंने बताया कि इस बजट में न्यूज एजेंसीज जो न्यूज कलेक्शन व वितरण का काम करती है उनकी कर मुक्ति सेक्शन-10 (22बी) में समाप्त कर दी गयी है। आगे से इनको भी टैक्स देना पड़ेगा।
आने वाले समय में सरकार की मंशा नई कर प्रणाली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने की है एवं कर मुक्ति व डिडक्शन समाप्त करने की है। इस अवसर पर सीएमए प्रवेश शर्मा, अमित, लोकेश लखानी, शिल्पा रुपेला, सीए श्याम अग्रवाल, श्रीकांत ओझा, एडवोकेट हेमंत सुथार सहित अनेक मौजूद थे। जिन्होंने अपने-अपने विचार रखे।