बीकानेर स्थापना दिवस : ऑनलाइन कवि सम्मेलन आज
बीकानेर। नगर वैभव को समर्पित थार विरासत संस्थान और श्रीमती कमला-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट की ओर से गत वर्षो की भांति ही बीकानेर नगर स्थापना दिवस साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से इस बार एक नवाचार के रूप में मनाया जाएगा। वरिष्ठ कवि कथाकार एवं कार्यक्रम समन्वयक कमल रंगा ने बताया कि नगर के 533वें स्थापना दिवस उच्छब थरपणा -2020 के आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए नगर में पहली बार एक नवाचार के रूप में सोशल मीडिया के माध्यम से मनाए जा रहे हैं | इसी के तहत 24 अप्रैल 2020 शुक्रवार सुबह 11:00 बजे एक ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशाइरा रखा जा रहा है। जिस में शामिल होने वाले कवि नगर वैभव एवं नगर के इतिहास, साहित्य एवं संस्कृति से संबंधित रचना अथवा कोई एक समसामयिक रचना ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से संस्था के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक शायर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन मुशायरा में नगर एवं प्रदेश के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के तीन पीढ़ी के रचनाकार कमल रंगा, क़ासिम बीकानेरी, माजिद ख़ान ग़ौरी, पुखराज सोलंकी, गिरिराज पारीक, कैलाश टाक, जुगल किशोर पुरोहित, लालचंद ज़ैदिया, मुकेश मारवाड़ी नवलगढ़ी, शैख़ लियाकत अली ‘लियाकत’, निर्मल कुमार शर्मा और मोनिका गौड़, प्रमोद कुमार शर्मा सहित सहमति देने वाले अन्य कवि ऑनलाइन काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम प्रज्ञालय संस्थान के व्हाट्सएप ग्रुप में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी शायर माजिद ख़ान ग़ौरी ने बताया कि नगर 532 सालों के इतिहास में ऐसा पहली मर्तबा नवाचार हो रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी कवि शायर ऑनलाइन ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से अपनी रचना प्रस्तुत करेंगे ।