BikanerSociety

जरूरतमंदों की उदरपूर्ति में जुटी मारवाड़ जन सेवा समिति

0
(0)

बीकानेर। कोरोना वायरस की भयावहता मरुभूमि बीकानेर के जाबांजों के सामने घुटने टेकती नजर आ रही हैं। टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा कि कई जगह लोग कोरोना से बच भी गए तो हजारों लोग भूख से मर जाएंगे। ऐसे हालात 30 के करीब देशों के होंगे, लेकिन हिन्दुस्तान में ऐसा होना मुश्किल है, क्योंकि इस धरा की धर्म की जड़ें इतनी गहरी है कि यहां के जाये जन्मे बड़ी से बड़ी आपदा को आसानी से झेल जाते हैं। खासकर मरुभूमि के जाबांज तो प्लेग और छपनिया अकाल को भी सह गए। इतिहास की इन्हीं स्मृतियों ने जीने की उम्मीद बनाए रखी है। कोरोना काल में जरूरतमंदों की ऐसी ही उम्मीद की किरण बन रही हैं अनेक सेवा संस्थाएं। उनमें से एक है बीकानेर की मारवाड़ जन सेवा समिति। यह समिति जरूरतमंदों की उदरपूर्ति के नेक काम में जुटी हुई हैं। समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास बताते हैं कि संस्था का प्रयास है कि लाॅक डाउन अवधि में कोई भी भूखा न रहे। इसके लिए संस्था का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पण भाव से जरूरतमंदों की सेवा में जुटा है। संस्था द्वारा लगातार 300 पैकेट भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस काम में युवा नेता अमन पारीक, विजय बिस्सा, भरत, मुकेश, मदन, महेन्द्र, राहुल, राकेश, अनिल, तोलाराम, आदि कार्यकर्ता रात दिन जुटे हुए हैं। व्यास कहते है कि ऐसे मेहनतकश कार्यकर्ताओं के दम पर हम इस आपदा का दम निकालने में सफल होंगे। ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply