BikanerExclusiveSports

पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023 के बैनर का हुआ विमोचन

बीकानेर । आगामी 13 फरवरी को धरणीधर ग्राउंड में होने वाले पुष्करणा क्रिकेट लीग के बैनर का आज विमोचन हुआ ।प्रतियोगिता के संयोजक दाऊ पुरोहित ,रामदेव पुरोहित ने बताया आज के आयोजन में समाज के वरिष्ठ गणमान्य सदस्य मौजूद रहे जिनके कर कमलों से बैनर का विमोचन हुआ जिनमें महेंद्र व्यास,भँवर पुरोहित ,भेरू रतन पुरोहित ,पार्षद मनोज जी किराडू पार्षद दुर्गादास छँगानी ,मुकेश छँगानी ,विप्र फाउंडेशन के युवा महामंत्री हैप्पी व्यास ओर समाज के सभी युवा खेल प्रेमी शामिल हुए रवि ओझा ,अजय पुरोहित ,दिनेश आचार्य ,दिनेश पुरोहित ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज़ पर होगी जिसमें 156 खिलाड़ी 12 टीमो के साथ अपने खेल के कोशल दिखाएगे जिनका ऑक्शन 4 फरवरी को रखा जाएगा आयोजन का सफल संचालन विनय हर्ष ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *