तब बरसाती पानी के भराव से मिलेगी निजात
*शिक्षा मंत्री ने किया चांदमल बाग पंपिंग स्टेशन निर्माण कार्य का निरीक्षण*
*समय पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश*
बीकानेर, 28 जनवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को चांदमल बाग क्षेत्र में वर्षा जल निकासी के लिए किए जा रहे पंपिंग स्टेशन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि पंपिंग स्टेशन के निर्माण मय राइजिंग पाइप लाइन कार्य के लिए आरयूआईडीपी द्वारा 10.3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वर्तमान में यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा संप का कार्य प्रगति पर है। इसे ब्राह्मणों के मोहल्ले के बड़े नालों से जोड़ा जाएगा तथा नालों का पानी पैंपिंग करते हुए काली माता मंदिर से आगे पॉन्ड में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। ब्राह्मणों के मोहल्ले के सैंकड़ों घरों में बरसात के कारण जल भराव की समस्या खत्म होगी और इससे होने वाले नुकसान से मुक्ति मिलेगी। शिक्षा मंत्री ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, जिससे बरसात के मौसम से पूर्व यह कार्य हो जाए।