लाॅक डाउन चूरू : सम्मान भी रह गया और राशन भी मिल गया, समाज से लिया और समाज को ही दिया
चूरू। कोरोना महामारी के चलते लम्बे खींचते लाॅक डाउन ने निम्न मध्यम वर्ग की भी नींद उड़ा दी है। यह वर्ग इसी चिंता में है कि राशन व अन्य जरूरी सामग्री खत्म होने के कगार पर है और किसी के सामने हाथ भी फैलाएं तो कैसे, समाज क्या कहेगा? इस वर्ग की इस असमंजस को दूर करने के लिए चूरू के एक शिक्षक ने अनूठी युक्ति सुझाई जिससे समाज के मध्यम वर्गीय का सम्मान भी बच गया और सहायता भी मिल गई। यह सहायता समाज के सभी वर्ग के लिए की गई है। शिक्षक ने सहायता लेने वालों से सेनेटाइज होकर और मास्क पहनकर आने का भी आग्रह किया है। चूरू के सेन समाज के अध्यक्ष कपिल भाटी ने बताया कि अजय पंवार पुत्र रामेश्वर पंवार निवासी नयाबास चूरू से कल मुलाकात हुई। अजय को पता लगा कि सेन समाज के भामाशाह व सैन सेवा समिति चूरू की ओर से अपने सेन समाज के जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री वितरित की जा रही है तो उन्होंने कहा कि आप 10 किट मेरी तरफ से भी वितरित करना। अगर और भी आवश्यकता पड़े तो बताना। अजय के बताए अनुसार किट तैयार करवा कर दोपहर सैन मंदिर में रख दिए जाएंगे। किसी भी परिवार को जरूरत हो तो व राशन सामग्री ले जा सकता है। किसी परिवार को मंदिर तक आने में समस्या का सामना करना पड़ा रहा हो तो हमें बताएं हम आपके घर तक राशन सामग्री पहुंचाने का प्रयास करेंगे। यह मैसेज सभी तक पहुंचाएं ताकि अपने सेन समाज के कोई भी परिवार को राशन के लिए किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। कभी हम सोचते हैं कि समाज को पता लगेगा तो अच्छा नहीं लगेगा, मैं बताना चाहता हूं कि भामाशाह है वह अपने ही परिवार के हैं सेन सेवा समिति में जो राशि है व हमारे द्वारा ही समाज को सेन जयंती व मटकी के दौरान चंदा देकर ही इकट्ठे किए गए हैं। आज अगर अपना परिवार व समाज इस मंदी को देखते हुए समस्या से गुजर रहा है तो हम सब मिलकर उनकी मदद करेंगे। लाॅक डाउन के बाद संपूर्ण रूप से अपना काम वापिस शुरू होता है तो व सेन जयंती पर मटकी व अन्य किसी प्रकार से समाज में चंदा दे सकता है। इस मैसेज को सभी तक पहुंचाएं ताकि हम सब मिलकर अपने समाज की मदद कर सके।