BikanerExclusiveWeather

मौसम विभाग का अलर्ट, ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना

बीकानेर। मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में 28 जनवरी से बारिश होने की संभावना है। वहीं 29 जनवरी को अधिकांश इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है। जबकि 30 जनवरी को केवल उत्तर और उत्तर पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जाहिर की जा रही है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, शुक्रवार को उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

साथ ही सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर और अति शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान में 28 से 30 जनवरी और पश्चिमी राजस्थान में 28 से 29 जनवरी के दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की संभावना जाहिर की गई है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। लगभग सभी जगह पर तापमान में कमी दर्ज की गई है।

गलन भरी सर्दी का असर लगातार जारी है।तीन से चार दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मावठ का दौर भी हावी रहेगा। साथ ही शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी पड़ेगी। वर्तमान समय में उत्तर भारत के पहाड़ों में ठंड का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रभाव राजस्थान में आगामी दिनों में देखने को मिलेगा। सर्दी का सितम आने वाले दिनों में परेशान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *