BikanerEducationExclusive

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथरसर में पांच लैपटॉप भेंट

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से रोटेरियन साथी अजीत नवलखा ने पिथरासर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 लैपटॉप भेंट किए गए। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि विद्यालय में शिक्षण कार्य और आवश्यकता को देखते हुए 5 लैपटॉप भेंट किए गए है। साथ ही पिथरासर स्थित विष्णु कन्हैया गो सेवा समिति के गौशाला का मेन गेट तथा प्याऊ के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। सचिव रोटे श्रीलाल चांडक ने सेवा कार्य के दौरान रोटेरियन साथी रामरतन धारणिया, सुरेश राठी, महेंद्र साध, समाज सेवी मूलचंद सेठिया, पूनमचंद माली चलवाजी आदि साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *