BikanerSociety

आपदा में सहयोग कर प्रेरणा बना बीकानेर धोबी समाज

बीकानेर। समाज का एक ऐसा तबका जिसने आपदा की घड़ी में सहयोग करके बता दिया कि जरूरत पड़ने हम भी किसी से कम नहीं हैं। निश्चित रूप से बीकानेर के धोबी समाज का यह सामाजिक सरोकार बेहद प्रेरणादायक है।

वर्तमान कोरोना वायरस आपदा के दौरान कोटगेट थाने के सहयोग से समाज सेवी बीकानेर धोबी समाज संघ के अध्यक्ष गोपाल बनिया ने व्यक्तिगत रूप से उद्योगपति द्वारका प्रसाद पच्चीसिया के माध्यम से एवं पलाना ठेकेदार परता राम चौधरी के सहयोग से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लगभग 300 सर्व समाज के परिवारों व अप्रवासी गुजराती बंगाली बिहारी आदि को भोजन सामग्री की व्यवस्था करवाई । जिसमें आटा, दाल, चीनी, तेल, मिर्च व गुड के साथ-साथ हरी सब्जियों का वितरण भी किया गया । समाज ऐसे दानवीरो एवं कोटगेट थाना अधिकारी धर्म पूनिया एवं थाने के स्टाफ के सहयोग को सदैव तक याद रखेगा एवं सदैव ऋणी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *