AdministrationBikaner

बिना वजह पास लेकर घूमते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

गुरुवार से होगी सभी अनुमति पत्रों की सघन जांच
बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कहा है कि गुरुवार से शहर के कर्फ्यू प्रभावित और लॉक डाउन एरिया में आने जाने के लिए जारी किए गए सभी पास की सघन जांच की जाएगी। गौतम बताया कि यह देखने में आया है कि कार्यस्थल पर आने जाने का पास लेकर कई लोग इधर उधर घूम रहे हैं। निषेधाज्ञा क्षेत्र में पास होने के बावजूद पास लेकर किसी और काम के लिए निकलना अथवा स्वीकृत पास कार्य स्थल तक आने जाने के अन्यत्र उपयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गौतम ने कहा कि लोग गंभीरता को समझें , पास का दुरुपयोग ना करें। कर्फ्यू या लाक डाउन अति आवश्यक परिस्थितियों में किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें और अपनी तथा अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। गौतम ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नियमों को तोड़ता हुआ पाया गया तो सम्बंधित के विरुद्ध मुकदमा चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एप्रिन पहनकर निकलना पड़ा महंगा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता चौधरी ने बुधवार को निरीक्षण के दौरान पाया कि दो व्यक्ति एप्रिन पहनकर निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र में जा रहे हैं पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे अस्पताल के कार्मिक है और ड्यूटी पर जा रहे हैं। गहराई से पूछे जाने पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध कोटगेट थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *