तोलाराम बाफना स्कूल नोखा रोड़ पर गति अवरोधक लगवाने के निर्देश
महापौर ने पी.डब्लू.डी. के अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र
बीकानेर । सेठ तोलाराम बाफना स्कूल, मुख्य मार्ग नोखा रोड़ पर गति अवरोधक लगवाए जाने को लेकर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने पी.डब्लू.डी. के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि गंगाशहर नोखा रोड़ पर स्थित सेठ तोलाराम बाफना स्कूल के मुख्य मार्ग पर भारी आवागमन कारण मार्ग पर स्थित विद्यालय के आरम्भ एवं छुट्टी के समय दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है। बीकानेर में पहले भी हृदय विदारक सड़क दुर्घटनाएं हो चूकी है। विद्यालय के आगे ना ही किसी प्रकार के साईन बोर्ड है, ना ही किसी प्रकार के गति अवरोधक (Speed breaker) लगाए गए है। छुट्टी के समय भारी संख्या में वाहन एवं विद्यार्थी मुख्य मार्ग पर आ जाते है। विद्यालय में हजारों की संख्या में विद्यार्थी अध्ययनरत् है, ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु विद्यालय के प्रारम्भ एवं अंत में गति अवरोधक (Speed breaker) लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द उक्त स्थल पर गति अवरोधक (Speed breaker) लगवाया जाना सुनिश्चित कराएं।