रीजनल कांफ्रेंस : चंद्रकला ब्रोकिंग ने इंवेस्टर्स को किया अवेयर
बीकानेर । इण्डिया स्टॉक मार्केट की 3 बड़ी संस्थाएं BSE, SEBI & CDSL की बीकानेर संभाग में रीजनल कांफ्रेंस की गई। यह बीकानेर के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। कांफ्रेंस में BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) से आशीष आनंद, CDSL से यशवंत गुप्ता और SEBI से पंकज भगेरिया ने कांफ्रेंस में इन्वेस्टर्स को जागरूक किया। साथ ही बीकानेर संभाग की एकमात्र सेबी रजिस्टर्ड मैन ब्रोकर “चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज” से सुमति सुराना व संदीप सुराना मौजूद रहे। कांफ्रेंस में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में बताया गया। तकरीबन 150 से अधिक संख्या में इन्वेस्टर्स ने कांफ्रेंस से जुड़कर स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त की ओर कांफ्रेंस को सफल बनाया। कांफ्रेंस रेलवे स्टेशन के पास, होटल राजमहल में चंद्रकला ब्रोकिंग की टीम के सहयोग से संपन हुई।