BikanerBusinessExclusive

उद्यमियों से मांगे राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के आवेदन

इस तिथि तक करना होगा आवेदन

बीकानेर, 19 जनवरी। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 31 जनवरी को सायं 6 बजे तक चौपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र में जमा होंगे। आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर व्यक्तिशः अथवा ऑनलाइन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एवं गत 3 वर्षों में निरंतर कार्यरत उद्यम इस पुरस्कार के पात्र होंगे।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि योजना का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार’ योजना वर्ष 2016-17 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्योगों को प्रत्येक श्रेणी के लिए राजस्थान उद्योग रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा बुनकरों और हस्तशिल्पियों ‘राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार’ तथा ‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार’ भी वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *