निरीक्षण : श्रीगंगानगर – हनुमानगढ़ खंड में दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन, अब बची इतनी ही दूरी
बीकानेर । बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रेल खंड में 18 जनवरी को उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन ने बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव के साथ खंड में किए गए रेल विद्युतिकरण के कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधान कार्यालय व मंडल के अधिकारीगण की टीम भी साथ थी। निरीक्षण टीम सुबह श्रीगंगानगर स्टेशन से निरीक्षण कार द्वारा चल कर करीब दोपहर 3.00 बजे हनुमानगढ़ स्टेशन पहुंची। इसके पश्चात हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर के मध्य 110 कि.मी. प्रतिघण्टे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ा कर विद्युतिकृत लाइन की अनुकूलता सुनिश्चित की गई।
क्षेत्र के भटिंडा – हनुमानगढ़ – सूरतगढ़ खंड में पहले ही बिजली चालित गाड़ियों का संचालन शुरू हो चुका है, निकट भविष्य में इस खंड में भी बिजली चालित गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा जिससे भारतीय रेल के डीजल पर निर्भरता को कम करते हुए हरित ऊर्जा से रेल गाड़ियों के संचालन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। बीकानेर मंडल के इस 67 कि.मी. खंड का विद्युतिकरण इरकॉन द्वारा किया गया है। इस खंड के विद्युतिकृत होने के साथ ही बीकानेर मंडल का कुल 1332 कि.मी. रेल रूट विद्युतिकृत हो चुका है। बचे हुए 448 कि.मी. रूट पर भी कार्य द्रुत गति से चल रहा है।