एसकेआरएयूः बीएएसी अंतिम वर्ष (आॅनर्स) कृषि प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी.एस.सी. अंतिम वर्ष (आॅनर्स) कृषि, प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 के एक संघटक महाविद्यालय और ग्यारह सम्बद्ध महाविद्यालयों का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. योगेश शर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षा में कुल 933 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट आरएयूबीकानेर डाॅट ओआरजी पर देखा जा सकता है।