कलक्टर साहब ने स्कूलों की छुट्टियां की कैंसिल और अब जारी किया यह आदेश
बीकानेर । बीकानेर जिला कलक्टर ने स्कूलों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। इस सम्बंध में उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को आदेश जारी कर दिया है। इसमे बताया है कि 15 जनवरी के आदेश द्वारा सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 08वीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए 16 से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित करते 17 से 18 जनवरी तक समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 05वीं तक के विद्यार्थियों हेतु विद्यालय समय प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक तथा कक्षा 06 से 08वी तक के समस्त विद्यार्थियों हेतु विद्यालय समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। अन्य कक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार संचालित होती रहेंगी। विद्यालय में कार्यरत कार्मिक / शिक्षक विभागीय नियमानुसार ही अपनी उपस्थित देना सुनिश्चित् करेंगें ।