BikanerExclusiveSports

बाल गोविन्दम स्कूल की छात्रा का सुयश

66 वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल

बीकानेर। 66 वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता जिसमें 14 वर्ष के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया | यह प्रतियोगिता परबतसर नागौर के सैनिक स्कूल में आयोजित हुई | इसमें बीकानेर की बाल गोविन्दम स्कूल की छात्रा श्रेया चांडक ने 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतियोगिता जीतकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्रेया चांडक बीकानेर जिला उद्योग संघ के कार्यकारिणी सदस्य विजय चांडक की पुत्री है और श्रीया ने समाज के साथ साथ बीकानेर का गौरव भी बढाया है | इस अवसर पर शाला परिवार के मनोज बिहानी, राज चांडक, सूरज रतन तंवर ने बीकानेर पहुंचने पर रेल्वे स्टेशन पर श्रेया चांडक का स्वागत किया गया | शाला प्रधानाध्यापिका ममता चांडक ने माला मेडल पहनाकर व पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया | विजय चांडक ने बताया कि एकलव्य विश्नोई के मार्गदर्शन में बीकानेर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और छात्रा का मनोबल बढाने के लिए विनायक शूटिंग रेंज के वीरेंद्र चौधरी व प्यारेलाल ने श्रीया चांडक को मोमेंटो देकर मान बढाया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *