रेसा में रोष, लगे नारे – हमारा हक हमें दो, हजारों पद रिक्त क्यों…धरना जारी
बीकानेर। नवंबर 2022 से अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे रेसा (राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (R.E.S.A.)) पदाधिकारी और मेंबर्स अब बीते गुरुवार 11 जनवरी से धरना दे रहे है। तेज सर्दी के इन दिनों में बेमियादी धरना निदेशालय के सामने लगाया गया है। सोमवार को धरनास्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने रेसा के संघर्ष और मांगों के बारे में बताया। प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति संबंधित नियमों और रेंगती प्रक्रिया से रुष्ट मेंबर्स का कहना है कि नियम-प्रावधानों को ठंडे बस्ते में डाले बैठे अधिकारियों और नेताओं को हमारी समस्याओं से कोई मतलब ही नहीं है। तीन महीने में हमारे ज्ञापनों व पत्रों पर कोई तवज्जो नहीं दी गई। न ही कोई लिखित उत्तर हमें मिला है। हमें बस जुबानी जमा-खर्च में आश्वासन दिया जाता रहा है। इससे रोष से भरे धरने में भागीदारी निभाने राजस्थान के दूर दराज के जिलों से बड़ी संख्या में रेसा सदस्य शामिल हुए हैं।