आरएसवी स्टूडेंट्स का राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन
बीकानेर । राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। जोधपुर में 11 से 15 जनवरी को आयोजित 66 वी राज्य स्तरीय विद्यालय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 14 वर्ष तक की आयु वर्ग की बालिकाओं की क्वार्ड प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा मधुश्री पारीक ने स्वर्ण पदक तथा 14 वर्ष आयु वर्ग में बालकों की क्वार्ड प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र आर्यन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है।
वहीं 26 से 30 दिसंबर तक चेन्नई में आयोजित सब जूनियर टारगेट बॉल नेशनल चैंपियनशिप में विद्यालय कक्षा 12 के विद्यार्थी केशव तिवारी ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है। भरतपुर में आयोजित बाल बैडमिंटन अंडर 17 प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा तेजस्वी पंडित ने रजत पदक तथा अनामिका पवार ने अंडर-17 में रजत पदक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय द्वारा दोनों विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
विद्यालय के विद्यार्थियों के खेलों में बढ़ते रुझान और उपलब्धियों पर विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा कहा कि विद्यालय की स्पोर्ट्स अकेडमी में विद्यालय के विद्यार्थी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर निरंतर श्रेष्ठा प्रदर्शन की ओर अग्रसर है। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।