भयंकर सर्दी से जकड़ा बीकानेर, अगले 3 दिन चलेगी अति शीतलहर
16 जनवरी को भी न्यूनतम तापमान 1 डिग्री रह सकता है
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ntt_add.jpg)
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)
बीकानेर । इन दिनों बीकानेर जिला भयंकर सर्दी से जकड़ चुका है। आज दिन में धूप खिली थी, मगर सर्दी में आंशिक राहत ही महसूस हुई। वहीं शाम होते होते फिर जबरदस्त ठिठुरन होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में आज न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री कम बताया जा रहा है। वहीं अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा । मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बीकानेर जिले में आगामी 3 दिन तक तेज शीतलहर चलने और तापमान भी सामान्य से कम रह सकता है। सोमवार को तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।