टी टी काॅलेज में नहीं है संयुक्त निदेशक स्तर का शिक्षा अधिकारी, प्रभावित हो रहे हैं वित्तीय कार्य
बीकानेर। राजस्थान मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन जिला शाखा बीकानेर के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार आचार्य के नेतृत्व में सर्किट हाउस बीकानेर में शिक्षा मंत्री डा बी डी कल्ला से मुलाकत कर टी टी काॅलेज बीकानेर में संयुक्त निदेशक स्तर के शिक्षा अधिकारी को प्राचार्य पद पर पदस्थापित करने की मांग की है, पत्र मे लिखा है कि उक्त स्तर का अधिकारी नहीं होने से प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यो में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। बी एस टी सी के संभावित कार्य योजना में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
आचार्य ने डॉ बी डी कल्ला को टी टी काॅलेज बीकानेर की अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान करने की मांग की है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने उक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया तथा कहा कि शीघ्र प्राचार्य की नियुक्ति कर दी जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में आचार्य के साथ महामंत्री रसपाल मोटा, उपाध्यक्ष जयकिशन नाई एवं राममूर्ति व्यास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।