गणेश गुप्ता स्मृति : आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस बस लोकार्पित
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल भवन में अग्रवाल चेतना समिति के तत्वावधान में गणेश गुप्ता स्मृति में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस बस का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकार्पण से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है इसका संचालन। जब मुझे ज्ञात हुआ कि इसका संचालन अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा किया जा रहा है तो मैं आश्वस्त हूँ कि यह सेवा कार्य भली प्रकार से संचालित होगी।
कार्यक्रम के अतिथि विमार्शनन्द ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा से सर्व समाज की सेवार्थ समर्पित रहा है , पूरे भारत वर्ष में अधिकतर विद्यालय, धर्मशालाएं, मंदिर इसी समाज की देन है। यह नेक कार्य इस समाज द्वारा चलाया जा रहा है यह सर्व समाज के लिये प्रेरणा का स्रोत है। अध्यक्ष सुशील बंसल ने कहा कि एंबुलेंस नो लॉस नो प्रोफिट पर चलेंगी। गुप्ता परिवार का यह प्रेरणादायी प्रयास है। इससे पहले बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया व गोपी राम गुप्ता परिवार का आभार व्यक्त किया।
मंडी कारोबारी जय किशन अग्रवाल ने कहा कि कुछ निजी एंबुलेंस वाले वसूली ज्यादा करते हैं और सुविधा कम देते हैं। गुप्ता परिवार की ओर से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एंबुलेंस लोकार्पित करना निश्चित रूप से साधुवाद के पात्र हैं। युवा कारोबारी नितेश गोयल ने गणेश गुप्ता का जीवन परिचय दिया है। तोलाराम लाठ ने आभार पत्र का वचन किया। विनोद गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। लोकार्पण अवसर पर भाजपा नेता मोहन सुराणा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, कारोबारी सुभाष मित्तल, केशव गुप्ता आदि मौजूद रहे।