मौसम : बीकानेर में आज 6 डिग्री नीचे गिरा पारा, चली शीतलहर
बीकानेर । बीकानेर में आज सर्दी ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिन भर सर्द हवाओं ने बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। धूप भी खिली थी मगर हवा में ठंडक थी। यही वजह रही कि गर्म कपड़े भी ठंड रोकने में असमर्थ हो रहे थें। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बीकानेर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य 6 कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा । मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बीकानेर में अगले दो-तीन दिन बेहद ठंडे रहेंगे और तेज शीतलहर चलेगी।