सर्द शाम में गर्मजोशी से जंबूरी दल का स्वागत
बीकानेर। भारत स्काउट व गाइड द्वारा 4 से 12 जनवरी 2023 तक रोहट पाली में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने गया बीकानेर स्काउट गाइड दल कल देर शाम बीकानेर लौटने पर स्काउट गाइड परिवार के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण, मिठाई के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बीकानेर मंडल उप दल नेत्री चंचल चौधरी ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में देश विदेश के लगभग 37000 स्काउट गाइड ने भाग लिया। जंबूरी का शुभारंभ राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व अन्य गणमान्य अतिथियों के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।
जंबूरी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई राजस्थान ने जंबूरी में राष्ट्र स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल चीफ कमिश्नर शील्ड प्राप्त किया। बीकानेर के स्काउट गाइड द्वारा बनाया गया राजस्थान गेट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्थान गेट का शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला ने अवलोकन कर बीकानेर दल को शुभकामनाएं दी।
स्थानीय संघ बीकानेर के सचिव भुवनेश्वर साध ने बताया कि
जंबूरी दल के देर शाम बीकानेर लौटने पर डॉ विमला मेघवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, धनवंती विश्नोई लीडर ट्रेनर, घनश्याम स्वामी रोवर लीडर, राजेश गुप्ता ,खुशाल व्यास , विमल स्वामी रोवर लीडर , कुमकुम कटारिया , के.सी. व्यास , स्काउट गाइड अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक स्वागत किया एवं बीकानेर दल के उत्कृष्ट प्रदर्शन से एवं जंबूरी में राजस्थान के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सराहना के साथ स्वागत किया।
जंबूरी से लौटे दल में चंचल चौधरी ,अमीना मैडम जिला दल नेत्री, संतोष रंगा , विद्या पारीक , संतोष शेखावत , अमित सर हनुमान दान चारण , विजय कृष्ण शर्मा , रूपीका तिवारी, अंजू शर्मा , चंदा कवर , अध्यापक अध्यापिका के साथ विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड शामिल थे। सभी ने बस से उत्तर कर विक्ट्री चिन्ह के साथ जय-जय जंबूरी नारों एवं सुनहरी यादों के साथ सभी अपने घर लौटे।