जागो सरकार, आपके अधिकारी मांग रहे हैं अधिकार
*प्रधानाचार्य डीपीसी कराने की मांग को लेकर रेसा का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी*
*कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चों सहित धरने पर डटी हैं सैकड़ों महिला शिक्षा अधिकारी*
*चेतावनी : 20 तक मांग नहीं मानी तो उठाएंगे यह कड़ा कदम*
बीकानेर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद ( रेसा ) के प्रांतीय आह्वान पर आज दूसरे दिन भारी सर्दी के बीच प्रदेश के सैकड़ों शिक्षा अधिकारी प्राचार्य डीपीसी 2022-23 के लिए निदेशालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे। रेसा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने बताया कि जब तक निदेशालय द्वारा आरपीएससी को प्राचार्य डीपीसी हेतु अभ्यर्थना नहीं भिजवाई जाती तब तक शिक्षा अधिकारी धरने से नहीं उठेंगे। 20 जनवरी तक यदि निदेशालय द्वारा डीपीसी की अभ्यर्थना नहीं भेजी गई तो आमरण अनशन प्रारम्भ किया जाएगा।
परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष सोहनराज बुडरक ने बताया कि बीकानेर की भीषण सर्दी में भी प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैंकड़ो महिला शिक्षा अधिकारी भी अपने छोटे बच्चो सहित धरने पर डटी है और डीपीसी करवाये बिना उठने को तैयार नही है। जिला महामंत्री कमल कांत स्वामी ने बताया कि आज निदेशक के मुख्यालय पर न होने के कारण कोई वार्ता नही हुई। परिषद ने स्पष्ट निर्णय नही होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया।