AdministrationBikanerExclusive

प्रशासन उत्सव में व्यस्त, पब्लिक कीचड़ से पस्त

0
(0)

बीकानेर । बीकानेर में अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन शुक्रवार को शुरू हुआ। प्रशासन इस उत्सव में व्यस्त है। इस तीन दिन के उत्सव पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। इधर, हमारा शहर टूटी सड़कों और गड्ढों से जूझ रहा है। इन्हीं में से एक चोखूंटी ब्रिज पर से रोशनी घर चौराहे की ओर जाने वाला मार्ग बुरी तरह से टूटा पड़ा है। इस पर सीवरेज के पानी से फैले कीचड़ से वाहन सवार बमुश्किल से संतुलन बनाते बनाते रास्ता पार कर ही लेते हैं। वहीं राहगीर फिसलन के तनाव में बचते बचाते रास्ता पार लगा कर चैन की सांस लेते नजर आ रहे हैं। मजेदार बात यह है कि पिछले चार साल से इसी अवस्था में पड़ी यह सड़क लाखों रुपए के बजट वाले कई ऊंट उत्सव देख चुकी हैं। किसी को इस बात की फिक्र नहीं है कि पब्लिक के साथ कोई हादसा हो गया तो कितनी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। जब तक स्थाई व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक कम से कम कोई वैकल्पिक व्यवस्था करके आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है मगर हालतों को देख लगता है कि जिम्मेदारों को इस बारे में सोचने तक की फुर्सत नहीं है। फिर भी आमजन प्रशासन से इस सड़क के दुरुस्त होने की उम्मीद लगाए बैठा है। अभी भी जिम्मेदारों के पास वक्त है वरना कुछ दिन पहले उद्देलित हुई जनता को फिर से वैसा ही प्रदर्शन करने से रोक नहीं सकते।

20230113 1428502915467929631479963 scaled

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply