ठंडी हवाओं से ठिठुरेगा उतर भारत, बीकानेर में कल से गिरेगा पारा
बीकानेर । इन दिनों उत्तरी भारत सर्द हवाओं से ठिठुर रहा है. इधर, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले में गुरुवार को दिनभर धुप खिली रही और न्यूनतम तापमान भी 9.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, लेकिन शाम होते होते सर्द हवाएं चलने लगी और लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया। इधर, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अभी इससे भी ज्यादा सर्दी होनी बाकी है. उत्तर भारत के इलाकों में तापमान न्यूनतम -4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इतना ही नहीं 14 से 19 जनवरी के बीच बर्फीली और भीषण ठंड का अनुभव होगा और 18 जनवरी तक इसके सबसे ज्यादा होने की संभावना है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार बीकानेर में आज अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। विभाग का पूर्वानुमान है कि कल शुक्रवार को बीकानेर में घना कोहरा छाया रहेगा और अगले पांच दिन शीतलहर चलने की संभावना है। जहां आज 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली वहीं कल 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। देखें अगले छह दिन का मौसम 👇
date mini temp maxi temp weather 13-Jan 5.0 23.0 Dense Fog
14-Jan 3.0 20.0 Cold Wave
15-Jan 2.0 19.0 Cold Wave
16-Jan 1.0 19.0 Cold Wave
17-Jan 3.0 20.0 Cold Wave
18-Jan 4.0 23.0 Cold Wave