शहर में मारुति ईको के चोरी हो रहें साइलेंसर, देखें सीसीटीवी फुटेज
आप अपनी गाड़ी घर से बाहर पार्क करते हैं तो हो जाए सावधान
बीकानेर । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चोर फोर व्हीलर चोरी करने के बजाय उसका साइलेंसर ही चोरी कर रहे हैं। बीते मंगलवार को जस्सूसर गेट के अंदर एसडीपी स्कूल के पास ऐसी ही घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। तीन चोर घर के बाहर खड़ी कारोबारी सत्यनारायण राठी की मारूति वैन ईको से साइलेंसर चुरा कर ले गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि तीन चोर मोटर साइकिल पर देर रात करीब पौने दो बजे आए। इनमें एक बाइक पर बैठा है, दूसरा मारुति और बाइक के बीच चहलकदमी कर रहा है और तीसरा मारुति गाड़ी के नीचे साइलेंसर निकालने में जुटा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद की बिना तनाव के बड़े आराम से घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर गाड़ी की मालिक विद्या देवी राठी ने मंगलवार सुबह नया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें बताया गया है कि
जस्सुसर गेट के अन्दर एसडीपी सकुल के पास बीकानेर मेरी मारुती EECO RJ07 CB 6789 जो की मेरे पति सत्यनारायण राठी चलाते है। सोमवार 09 जनवरी को रात 08 बजे गाडी घर से बाहर सही सलामत खड़ी कर दी थी जब सुबह उठकर गाड़ी की सफाई करके स्टार्ट की तो उसकी आवाज व कम्पन महसुस हुआ जो की सामान्य नही लगा। तब गाड़ी को नीचे से चैक किया तो कुछ गड़बड़ महसूस हुई है। और चैक किया तो साईलेंसर गायब था। कारोबारी सत्यनारायण राठी ने द इंडियन डेली को बताया कि उन्हें थाने से पता चला कि ऐसी चोरी की दर्जनों घटना हो चुकी है। बाजार में इस साइलेंसर की कीमत 60 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि इसी गाड़ी के ही साइलेंसर चोरी हो रहें हैं क्योंकि इसमें एक ऐसा लिक्विड है जो सोने से भी ज्यादा महंगा होता है और चोर इसी लालच में घटना को अंजाम दे रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।