श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब में आज हुए रोमांचक मुकाबले
बैडमिंटन प्रतियोगिता में लीग के अंतिम 5 मैच खेले गए
बीकानेर। स्वर्गीय भंवरलाल सोनी व राजेंद्र सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में आयोजित ” बैडमिंटन प्रतियोगिता “में आज “बी”तथा “सी” लीग में कुल 5 मैच हुए।
आज के अतिथि अविनाश व्यास, महेश अग्रवाल , राधेश्याम सेवग, ममता आचार्य थी,उनका स्वागत , संस्था के सदस्य लीलाधर सोनी, शांतिलाल सोनी, चौरू लाल कच्छावा, मुकेश बुच्चा ने किया।आज के मैच की एम्पायरिग मुकेश बुच्चा, अनुज सेठिया, कुश सेठिया, एन डी खत्री ने की।
संस्था के उपाध्यक्ष उमेश बोहरा ने बताया कि आज लीग चरण के अन्तिम 5 मैच खेले गए,जिसमे जगदीश आचार्य- शुभम मोदी की टीम ने धीरज बुच्चा व विकाश पारख की टीम को 15-8, 15-13 से हराया।
सुमित आचार्य व महेन्द्र सोनी की टीम ने गोपाल अग्रवाल व कल्पना मरमट की टीम को 15-13 15-11 से हराया।
जगदीश आचार्य व सुभम मोदी की टीम ने सुमित आचार्य व महेन्द्र सोनी की टीम को 15-12, 15-6 से हराया
सिद्धार्थ सोनी व यशवनत सिंह की टीम ने शान्ति लाल सोनी व तनुश्री की टीम को 15-3, 15- 12 से हराया
• धीरज बुच्चा व विकास पारख की टीम ने जितेंन्द्र सोनी व दिनेश सोनी की टीम को 15-12, 18-16 से हराया