लोहड़ी पर्व पर नवविवाहित पंजाबी जोड़ों व 80 पार बुजुर्गों का होगा सम्मान
पंजाबी समाज संस्था जय नारायण व्यास कॉलोनी का लोहड़ी स्नेह मिलन समारोह

बीकानेर । पंजाबी समाज संस्था जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर की सोमवार को कार्यकारिणी की मीटिंग रखी गई । इसकी अध्यक्षता पंजाबी समाज जय नारायण व्यास कॉलोनी के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा द्वारा की गई । मीटिंग में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि लोहड़ी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 15 जनवरी को विवेकानंद स्कूल व्यास कॉलोनी मे आयोजित किया जाएगा । समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो का सम्मान किया जाएगा। साथ ही नवजात बच्चों एवं नव विवाहित जोड़ो जिनकी पहली लोहड़ी है उनका भी सम्मान किया जाएगा । समारोह मे रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पंजाबी समाज के परिवार के सदस्यों द्वारा की जाएगी । अंत में सुरुचि भोज का आयोजन भी किया जाएगा । सभा में अध्यक्ष के अलावा लीलाधर खत्री, राजेश मुंजाल, भरत झाम्ब, अनिल टुटेजा, गुरदयाल डांग, उमेश शर्मा, दीपक मोंगा, सुरेंद्र चावला, हरि नारायण खत्री, रितेश अरोड़ा, अनिल कुकड़, मुकेश धींगड़ा, स्नेहा नारंग, राजेश मिढ़ा आदि कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष