BikanerExclusiveSociety

हजारों माहेश्वरी बंधुओं ने किया जय महेश का उद्घोष, बीकानेर के सत्कार को सराहा

0
(0)

*आने वाला समय राजस्थान के लिए स्वर्णिम, युवाओं को खेल व प्रशासनिक सेवाओं से जोडऩा बेहद जरूरी : बाबूलाल मोहता*

बीकानेर। जय महेश के उद्घोष और जयश्रीकृष्णा के साथ सम्बोधन करके हजारों माहेश्वरी बंधुओं की उपस्थिति में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कार्यकारी मंडल बैठक का आयोजन रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट में रविवार सुबह करीब सवा दस बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम में बीकानेर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश करनाणी ने बताया कि सुनीता मोहता, चंद्रिका झंवर, कीर्ति भराडिय़ा ने दीप प्रज्ज्वलन किया तथा अनिता मोहता ने महेश वंदना, चांदनी लाहोटी ने केसरिया बालम स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेश मंत्री राकेश जाजू ने स्वागत उद्बोधन दिया।

प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय राजस्थान का स्वर्णिम समय है। अपनी मातृभूमि के विकास के प्रयास हम सबको करने होंगे। मोहता ने कहा कि युवाओं का मार्गदर्शन करना होगा, व्यापार व रोजगार के साथ ही प्रशासनिक सेवाओं में भी युवा आगे बढ़ें तभी समाज चहुंओर से समृद्ध हो पाएगा। खेल व सांस्कृतिक आयोजन करके युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जयकिशन झंवर, रामनारायण बजाज तथा पद्मश्री बंशीलाल राठी ने भी उद्बोधन दिया।

शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल एवं जिला सह सचिव अंकित बिनानी ने बताया कि अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, युवा संगठन अध्यक्ष राजकुमार काल्या, महासभा संगठन मंत्री अजय काबरा, महामंत्री संदीप काबरा, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व सभापति रामपाल सोनी, अर्थमंत्री आरएल काबरा, महिला संगठन अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, उपसभापति पश्चिमांचल राजेशकृष्ण बिड़ला, चूरू जिलाध्यक्ष नरेश पेड़ीवाल, युवा संगठन महामंत्री आशीष जाखेटिया, पूर्वांचल संयुक्त मंत्री श्यामसुंदर राठी, पूर्वांचल उपसभापति कैलाश काबरा, उत्तरांचल उपसभापति अशोक सोमानी, कार्यालय महामंत्री नारायण राठी, कार्यालय उपसभापति मुकेश असावा, दक्षिणांचल उपसभापति अशोक बंग, मध्यांचल उपसभापति त्रिभुवनप्रसाद काबरा, मध्यांचल संयुक्त मंत्री विजय राठी, महिला संगठन महामंत्री मंजू बांगड़, गंगानगर जिलाध्यक्ष भंवरलाल चांडक, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष रतनलाल लाहोटी आदि मंचस्थ अतिथियों ने भी उद्बोधन दिया।

संगठन मंत्री बलदेव मूंधड़ा व कोषाध्यक्ष महेश दम्मानी ने बताया कि इस वृहद आयोजन के दूसरे दिन अतिथियों का स्वागत तिलक व ओपरणा पहना कर किया गया। बैठक में सामाजिक एकजुटता, संगठन द्वारा समाज व सर्वसमाज हेतु सेवा के प्रकल्प, उच्च शिक्षा, समाज की रीतियों व नीतियों पर विमर्श हुआ। कार्यक्रम का संचालन गौरव मूंधड़ा व मनीष डागा ने किया।

*8 मिनट की डॉक्यूमेंट्री ने बताया इतिहास*
बीकानेर में माहेश्वरी समाज के ऐतिहासिक सेवा प्रकल्पों की जानकारी 8 मिनट की डॉक्यूमेंट्री में प्रस्तुत की गई। विनोद दमानी ने बताया कि नरेंद्र राठी के निर्देशन में बनाई गई उक्त डॉक्यूमेंट्री में माहेश्वरी समाज द्वारा हॉस्पिटल, धर्मशाला, भोजनालय व जल मंदिरों के साथ ही बीकानेर पर जब-जब आपदा आई तब-तब माहेश्वरी समाज के भामाशाहों ने हृदय से सेवा कार्य किए। डॉक्यूमेंट्री में माहेश्वरी समाज की धरोहर को दर्शाया गया।

*सांस्कृतिक संध्या में झूमा समाज, थिरके कदम, युवाओं ने दिखाई प्रतिभा*
शहरमंत्री रघुवीर झंवर ने बताया कि शनिवार शाम को श्री माहेश्वरी महिला समिति, बीकानेर, जेएनवी, गंगाशहर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रिद्धि सिद्धि रिसॉर्ट में किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज का बीकानेर के विकास में अहम् योगदान है। उन्होंने कहा कि गौसेवा व धर्म के कार्यों में माहेश्वरी समाज सदैव अग्रणी रहता है। प्रदेश सभा के कार्यसमिति सदस्य आनंद पेरीवाल ने बताया कि इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन द्वारा माहेश्वरी बंधुओं को जयश्रीकृष्णा से सम्बोधित करते हुए कहा कि इतना बड़ा आयोजन समाज की एकता को दर्शाता है।

माहेश्वरी समाज पर भगवान महेश व लक्ष्मी की कृपा है तथा लक्ष्मी का सद्पयोग करना भी माहेश्वरी बन्धु भलीभांति समझता है। रघुवीर झंवर ने बताया कि कार्यक्रम में गौसेवी श्रद्धा दीदी ने उद्बोधन दिया। युवा कार्यकर्ता पवन इलू राठी एवं पवन चांडक ने बताया कि कार्यक्रम में एडिशनल एसपी देवेन्द्र बिश्नोई, डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया, रामपाल सोनी, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने भी विचार व्यक्त किए। निवर्तमान महिला प्रदेशाध्यक्ष लता मूंधड़ा एवं भूतपूर्व प्रदेश मंत्री रेखा लोहिया ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में महेश्वरी समाज के 115 बच्चों एवं महिलाओं के 30 से अधिक ग्रुप्स ने गीत-संगीत के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कार्यसमिति की बैठक के स्वागत अध्यक्ष शशिमोहन मूंदड़ा तथा द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने इस सफल आयोजन के लिए युवा साथियों को साधुवाद प्रेषित किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply