श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के मैचों में हुए कांटे के मुकाबले
बीकानेर। स्वर्गीय भंवरलाल सोनी व राजेंद्र सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में आयोजित ” बैडमिंटन प्रतियोगिता “में आज कुल 12 मैच हुए। हर मैच में जोरदार शॉट देखने को मिलें और सभी मैचों में कांटे के मुकाबले देखने को मिलें।
संस्था मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि आज के अतिथि शारदा देवी थानवी, नरेन्द्र देवडा, समाजसेवी सत्यनारायण सोनी, भरत सुथार, सत्यनारायण रामावत, एवं एडवोकेट राधेश्याम सेवग थे। मैच के दौरान एंपायरिंग दुर्गाशंकर व्यास, एनडी खत्री, अजय महात्मा व गोपाल अग्रवाल ने की। अतिथियों का स्वागत संस्था के कमल आचार्य, रामबाबू आचार्य, मनोज जैन, तौलाराम सोनी ने किया।
ये रहे परिणाम
•मुकेश, राजेश अग्रवाल की जोड़ी ने रामबाबू, एवं पवन सुराना की टीम को (15-10, 15-6) से हराया।
• जगदीश आचार्य एवं शुभम की जोड़ी ने जितेंद्र सोनीएवं दिनेश सोनी की टीम को (15-9, 15-8) से हराया।
• धीरज बुच्चा तथा विकास पारख की टीम ने अजय महात्मा, मुकेश सुथार की टीम को (15-11, 15-5) से हराया।
• शांतिलाल एवं तनुश्री की टीम ने तोलाराम सोनी तथा भीमराज गांधी की टीम को (15-11, 15-13) से हराया।
• मनोज राजपुरोहित तथा धुव भाटी की टीम ने रामबाबू एवं पवन सुराणा की टीम को (15-13, 15-11) से हराया।
• गोपाल अग्रवाल व कल्पना मरमट की टीम ने अजय महात्मा, मुकेश सुथार की टीम को 15-18 15-11 से हराया।
• बृजरतन भोजक एवं चोरुलाल कच्छावा की टीम ने रतन सिंह व मोनी की टीम को 18-15 15-7 15-12 से हराया
•रामेश्वर माली व विनीत सेवग की टीम ने रविंद्र सिंह व मोहित सिंह की टीम को 15-10, 15-12 से हराया
•मनोज राजपुरोहित व ध्रुव की टीम ने विवेक मोदी व बंटी सुराना की टीम को (15-9,12-15,15-8) से हराया
•मुकेश बुच्चा व राजेश अग्रवाल की टीम ने अनुज सेठिया व गणेश सोनी की टीम को (17-15-15-11) से हराया
•नरेन्द्र सोनी व हरि सोनी की टीम ने मनोज सेवग व गिरीराज उपाध्याय की टीम को 15-7 15- 9 से हराया।
•सिद्धार्थ सोनी व यशवंत सिंह की टीम ने मनोज सेवग व गिरीराज उपाध्याय की टीम को 15-11 15-13 से हराया।