पुणे में जय प्रकाश पुरोहित के नेतृत्व में राजस्थानी समाज संघ आंदोलन के लिए क्यों हुआ विवश
बीकानेर। पूना से जोधपुर के लिए डेली ट्रेन नहीं होने से वहां प्रवासी राजस्थानियों को बड़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर गुरुवार को भाजपा नेता एवं समाज के जय प्रकाश पुरोहित के नेतृत्व में अखिल राजस्थानी समाज संघ डीआरएम दुबे से मिला। पुणे से जोधपुर रोजाना ट्रेन शुरू करने के लिए हजारों की संख्या में राजस्थानी बंधु पुरोहित के नेतृत्व में पुणे रेलवे मुख्यालय में आंदोलन किया और उन्होंने रेलवे के सबसे बड़े अधिकारी को नीचे आकर ज्ञापन लेने के लिए मजबूर किया। डीआरएम मैडम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इससे राजस्थानी समाज बंधुओं में जबरदस्त जोश व्याप्त हो गया। इस दौरान अखिल राजस्थानी समाज संघ के अध्यक्ष ओमजी भाटी, जय सिंह राजपुरोहित, संतोष लढ्ढा, उमेश चौधरी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अगले दिन शुक्रवार को अखिल राजस्थानी समाज संघ का एक प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली में पुणे से रोजाना जोधपुर ट्रेन चलाने के लिए पी पी चौधरी से मिला। वहां से भी सकारात्मक आश्वासन मिला है।