ठिठुरा बीकानेर, लुढ़का पारा, न्यूनतम तापमान का 6 दशक पुराना रिकार्ड टूटा
बीकानेर । बीकानेर में आज दिनभर ठिठुरा देने वाली ठंडी हवाएं चलती रही। मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर का यह दौर कल शनिवार को भी जारी रहेगा। इस भंयकर ठंड ने बीकानेर का करीब 6 दशक पुराना यानि 57 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। आज बीकानेर में पारा कल के 2.4 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है। इसके चलते बीकानेर में कई जगह बर्फ जमने की जानकारी आ रही है । बता दें कि बीकानेर में सबसे कम तापमान जनवरी 1964 में दर्ज हुआ था। मौसम केन्द्र के अनुसार आज अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। बीकानेर में 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री, आठ जनवरी को 6, नौ जनवरी 8 और दस जनवरी को 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं 7 से 8 जनवरी को आंशिक बादल और 9 को पूर्ण बादल छाए रहने की संभावना है। दस जनवरी को आसमान साफ रह सकता है। अगले चार दिनों में हवा की रफ्तार 4 से 9 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।