BikanerBusinessExclusive

दवाई का उपयोग दवाई के रूप में ही हो न की नशे के रूप में

0
(0)

बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

बीकानेर । नोखा रोड स्थित माणक गेस्ट हाउस में आज 5 जनवरी को बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक औषधी नियंत्रक देवेंद्र केदावत ने कहा कि एनडीपीएस घटक युक्त दवाई देते समय पर्ची पर अपने दुकान की मोहर आवश्यक रूप से लगाए जिससे दवाई का दुरूपयोग नही होगा। अध्यक्ष बाबू लाल गहलोत ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दवाई बिल से खरीदो, बिल से ही बेचो, आपको कोई परेशानी नही होंगी।

सचिव किशन जोशी ने कहा आपसी प्रतिस्पर्धा बंद करने से ही व्यापार में आप और हम बने रहेंगे।
डी सी ओ राजेश मीणा ने कहा कि किसी भी तरह की दवाई बेचो या खरीदो बिल से ही लेन देन करोगे तो कोई परेशानी नही होंगी दवाई का उपयोग दवाई के रूप में हो नशे के रूप में ना हो।
डीसीओ नरोतम, महेश, नवीन, उदयपुर से पधारे डीसीओ धीरज ने भी अपने विचार रखे।

अध्यक्ष बाबू लाल गहलोत और सचिव किशन जोशी ने उप महापौर राजेंद्र पंवार का साफा शाल ओर माला से स्वागत किया। इसी क्रम में सभी वरिष्ठ केमिस्ट बंधुओं का शाल और माला से सम्मान किया। अनवर अजमेरी, एम रफीक कादरी और टीम अपने संगीत से कार्य कर्म के चार चाँद लगा दिए। उपाध्यक्ष नन्द लाल पुरोहित सहसचिव जगदीश चौधरी, कोषाध्यक्ष विनय मित्तल पीआरओ शिव जोशी पुरुषोत्तम पुरोहित, डॉ प्रकाश ओझा, आशा राम जोशी, जगदीश गुप्ता, मनमथ पुरोहित, सुशील यादव, सोहन लाल आचार्य, शिव शंकर जाजड़ा, नरेश जोशी आदि केमिस्ट उपस्तिथ रहे। सभा के अंत में अध्यक्ष बाबू लाल गहलोत ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply