मौसम : बीकानेर सहित ठिठुरेगा आधा पश्चिमी राजस्थान
आज अच्छी नहीं रही बीकानेर की हवा की सेहत
बीकानेर । इन दिनों पूरा प्रदेश सर्दी से जकड़ा हुआ है। गर्म कपड़ों में भी मुश्किल से सर्दी का बचाव हो पा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर सहित आधा पश्चिमी राजस्थान शीत लहर से ठिठुरेगा। गुरुवार को पूरे बीकानेर संभाग में शीतलहर चलने की संभावना है। साथ ही बीकानेर और चूरू में पाला पड़ने की संभावना जताई है। वहीं हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया रहेगा। बीकानेर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को बीकानेर का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। बता दें कि बीकानेर में आज दिन भर सर्द हवाओं से जन जीवन बेहाल रहा। मौसम साइट एक्यूवेदर के अनुसार आज रात बीकानेर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जा सकता है। वहीं बीकानेर की हवा की गुणवत्ता सूचकांक 121 दर्ज किया गया है। साइट के अनुसार ऐसी हवा में स्वास्थ्य प्रभावों को संवेदनशील समूहों द्वारा तुरंत महसूस किया जा सकता है। स्वस्थ व्यक्तियों को लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस लेने में कठिनाई और गले में खराबी हो सकती है। बाहरी गतिविधि को सीमित करें।