BikanerExclusiveReligious

पुष्प वर्षा से आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा का हुआ स्वागत

बीकानेर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन बीकानेर जिला इकाई एवं संबंध संस्थाओं द्वारा संचालित आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा आज नववर्ष के पहले दिन बीकानेर में संगठन के प्रांतीय उपमहामंत्री ज्ञान गुप्ता के सानिध्य में संपन्न हुई । इस यात्रा में अग्रवाल समाज व अन्य समाज के सैकड़ों स्त्री पुरुष ने साफे बंधवा कर उत्साह से लबरेज होकर नाचते गाते हुए अपने वाहनों पर चल रहे थे । वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष जुगल राठी व जिला महामंत्री विजय बाफना के नेतृत्व में रथयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया । पूरे रास्ते में अग्रवाल समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर व अग्रसेन सर्कल सहित अनेक स्थानों पर पूजन एवं रास्ते में रामदेव रंग वाला , होटल लाल जी सहित अनेक स्थानों पर चायनास्ता करवा कर स्वागत किया गया ।

इस पूरे आयोजन में रामदेव रंग वाला , अरुण अग्रवाल , पवन अग्रवाल , तुलसी दास अग्रवाल, आसा राम अग्रवाल , श्री भगवान अग्रवाल , सुरेंद्र अग्रवाल , विनय अग्रवाल , पुखराज दीपेश अग्रवाल गोविंद राम अग्रवाल शशि गुप्ता , मनीषा गाड़ोदिया , सुरभि अग्रवाल , सुनिता पीती , रेखा अग्रवाल सहित अन्य अनेक साथीयों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
रथयात्रा का शुभारंभ अग्रवाल समाज चेतना समिति भवन जेएनवी कॉलोनी से दोपहर एक बजे गाजे बाजे के साथ सुशील बंसल , तोला राम लाट कैलाश गोयल , जयकिशन अग्रवाल झंडी दिखाकर रवाना किया ।

भाजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने रास्ते में अनेक स्थानों पर रथयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । और अंत में गोगा गेट स्थित अग्रसेन भवन में महाप्रसाद के साथ रथयात्रा संपन्न हुई । इस यात्रा में बीकानेर के अलावा लूणकरणसर , खाजूवाला , नोखा, देशनोक सहित अनेक स्थानों से लोग उपस्थित थे । अंत में जिला महामंत्री एडवोकेट नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *