रिलायंस फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग ने
कोरोना संकट से निपटने के लिए किसानों को दिए टिप्स
बीकानेर। रिलायंस फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग बीकानेर द्वारा मंगलवार को जिले के कृषकों के लिए एक डायलाउट ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इसके माध्यम से बीकानेर जिले के विभिन्न गांवों के किसान को एक मोबाइल कांफ्रेंस के माध्यम से पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश हर्ष द्वारा किसानों को उनके घर पर बैठे-बैठे फोन से वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना के प्रति जागरूक किया। साथ ही पशुओं के खान-पान और उनके रख रखाव तथा उसमें होने वाली बिमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि कुशल कुआठिया द्वारा रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1800 419 8800 की भी जानकारी प्रदान की गई। दोनों ही संस्थानों ने डायलाउट ऑडियो माध्यमों के जरिए बीकानेर जिले के किसानों को मार्गदर्शन दिया गया।
——