‘गुंजन सक्सेना – द कारगिल गर्ल’ मूवी देख बच्चों ने सीखे आत्मनिर्भरता के गुण
बीकानेर । बीकानेर ज़िला उद्योग संघ के हाई टेक वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम में रोट्रेक्ट क्लब के तत्वावधान में आर.एल गुप्ता फ़ाउंडेशन की बालिकाओं को गुंजन सक्सेना – द कारगिल गर्ल मूवी दिखाई गयी।
बीकानेर ज़िला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया की आर एल गुप्ता फ़ाउंडेशन के माध्यम से डॉक्टर अर्पिता गुप्ता जो की जरूरतमंद बालिकाओं को निः शुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं, उन बालिकाओं को गुंजन सक्सेना – द कारगिल गर्ल मूवी दिखाई गयी।
प्रकल्प संयोजक रोहित पचीसिया एवं नितेश स्वामी ने बताया की उपरोक्त फ़िल्म में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया हैं और साथ ही साथ लड़कियों को डिफ़ेन्स जोईन करने हेतु प्रेरणा दी गयी हैं।
आर एल गुप्ता फ़ाउंडेशन की डॉक्टर अर्पिता गुप्ता ने इस प्रकल्प हेतु ज़िला उध्योग संघ एवं रोट्रेक्ट क्लब का आभार ज्ञापित करते हुए कहा की बीकानेर शहर की अनेक संस्थाओं के जुड़ाव के करण ही आर एल गुप्ता फ़ाउंडेशन इन जरूरतमंद लड़कियों हेतु निरंतर शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री की उपलब्धता सुचारु रखने में सफल हुआ हैं एवं सभी बालिकाओं ने इस हाई टेक विडीयो कान्फ्रेंसिंग रूम में उन्हें फ़िल्म दिखाने के बाद हर्ष एवं उल्लास के साथ धन्यवाद दिया।
उपरोक्त प्रकल्प में क्लब सदस्यों में सचिव प्रिन्स करनानी, भानु जिन्दल, ललित स्वामी, काव्या अग्रवाल, अभिमन्यु जाजडा एवं अन्य सदस्य मोजुद रहे।