BikanerExclusiveIndia

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में इन 5 जोड़ी ट्रेन में बढ़ाये अस्थाई डिब्बे

बीकानेर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 12239/12240, मुम्बई सेट्रल-हिसार-मुम्बई सेट्रल दुरन्तो रेलसेवा में मुम्बई सेट्रल से दिनांक 01.01.23 से 31.01.23 तक तथा हिसार से दिनांक 03.01.23 से 02.02.23 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.01.23 से 30.01.23 तक तथा हिसार से दिनांक 03.01.23 से 31.01.23 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 14813/14814, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 31.12.22 को एवं भोपाल से दिनांक 01.01.23 को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 30.12.22 व 01.01.23 को एवं दादर से दिनांक 31.12.22 व 02.01.23 को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 31.12.22 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 01.01.23 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *