BikanerSociety

लाॅक डाउन पीरियड में प्रीति क्लब जरूरतमंदों के साथ निभा रही प्रीत

बीकानेर। बीकानेर माहेश्वरी समाज की अग्रणी संस्था श्री प्रीति क्लब कोरोना वायरस के इस वैश्विक संकट एवं लाॅक डाउन पीरियड में जरूरतमंदों के साथ अपनी प्रीत निभाने की परम्परा को भूली नहीं है । क्लब पूर्व में भी अनेकों सामाजिक सरोकारों के दायित्व को निभाती रही है। वर्तमान लाॅक डाउन अवधि में भी अनवरत 27 दिनों से जरूरतमंदों को ताजा भोजन बना कर भिजवाया जा रहा है। इस सेवा कार्य का सारा भार क्लब के वरिष्ठ सदस्य नारायण डागा एवं उनके परिवार के सदस्यों ने उठा रखा है। डागा सपरिवार भोजन बनाने से लेकर उनकी पैकिंग करवा के समय पर वितरीत करवाते हैं। डागा परिवार एवं क्लब सदस्यों में सहयोग भावना के संस्कार जरूरतमंदों की उम्मीदों पर सदैव खरे उतरे हैं। सहयोग की इसी कड़ी में लोगों के द्वार तक ताजा एवं पौष्टिक भोजन पहुंचाया जा रहा है जो कि अपने आप में समाज एवं जनसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण है। श्री प्रीति क्लब अध्यक्ष घनश्याम कल्याणी एवं सदस्यों ने डागा परिवार के इस जज्बे की प्रशंसा की है। सचिव नारायण दास दम्माणी ने बताया कि नारायण डागा के छोटे भाई मदन डागा प्रति दिन 150 से 200 मास्क भी अपने हाथों से तैयार कर निशुल्क वितरित करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *