भारत में जनवरी में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर
भारत में जनवरी में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। ऐसी आशंका विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इधर, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का आकलन है कि भारत में चीन की तरह कोरोना की लहर आने की स्थिति में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या अचानक बढ़ेगी, मगर इससे अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत कम ही पड़ेगी। वहीं कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा नहीं होगी। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अबतक वायरस के रुझान और प्रवृति को देखते हुए अनुमान है कि पूर्वी एशिया में लहर आने के 40 दिनों के भीतर भीतर वायरस देश में प्रवेश कर जाएगा। हालांकि अभी तक देश में कोरोना संक्रमितों के बहुत कम मामले देखने को मिल रहे हैं और वेक्सीनेशन भी संतोषजनक स्थित में हैं, फिर भी कोरोना की रोकथाम को लेकर पिछली गाइडलाइन्स की ईमानदारी से पालना करें तो देश में इसको फैलने से रोक सकते हैं।

