कमल नारायण आचार्य शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित
बीकानेर । ओंकारमल शर्मा निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा आज 20 दिसम्बर (मंगलवार) को शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष पद पर कमलनारायण आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को समस्त चुनावी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
कमलनारायण आचार्य को प्रदेशाध्यक्ष पर निर्वाचन का प्रमाण-पत्र दिया गया। आचार्य ने उपस्थित कर्मचारियों के समक्ष प्रदेशाध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण की।
शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने अपने कक्ष में आमंत्रित कर नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य को माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अरूण कुमार शर्मा स्टाफ आफिसर,विजय शंकर आचार्य निजी सहायक के अलावा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, राधेश्याम पुरोहित, राजेश व्यास, विष्णु दत्त पुरोहित, राजेश पारीक, गिरिराज हर्ष,ओम विश्नोई, शिवजी छींपा, भूपेंद्र सिंह चौहान, सुनील सिडाना, नवरतन जोशी,विजय बिस्सा, प्रवीण गहलोत,अविकांत पुरोहित, मनीष रंगा,विनय गोस्वामी, संयोग व्यास, नवीन भाटी, मनीष कुमार शर्मा, नीरज कुमार भटनागर, कन्हैया लाल किराडू , राजेन्द्र कुमार शर्मा, रामचन्द्र वाल्मीकि, पुखराज प्रजापत, उमेश आचार्य अमान खान, एवं नबाब, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी साथियों ने माला पहनाकर आचार्य का स्वागत किया।
शपथग्रहण समारोह का संचालन संध के प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास ने किया व्यास ने कमल नारायण आचार्य को लड्डू खिलाकर गुलाल लगाकर कर तथा माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।
उक्त चुनाव में शिक्षा निदेशालय परिसर में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने पूर्ण समर्थन एवं सहयोग दिया। प्रेस एवं प्रशासन की भूमिका भी सराहनीय रही। चुनाव से जुड़े हुए समस्त कर्मचारियों ने अथक प्रयास कर निष्पक्ष चुनाव करवाया जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। सभी कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक रहकर सहयोग दिया इसके लिए शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, राजस्थान बीकानेर के निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री ओंकारमल शर्मा सहायक लेखाधिकारी ने संध और प्रशासन की तरफ से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।