सरकार ने 9 माह से डीपीसी नहीं की तो यह क्या करने जा रहे हैं शिक्षक
*प्रधानाचार्य डीपीसी कराने की मांग को लेकर रेसा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*
बीकानेर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद ( रेसा ) के प्रांतीय आह्वान पर आज जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य डीपीसी 2022-23 के लिए जिला शाखा बीकानेर द्वारा ज्ञापन दिया गया। रेसा के जिला महामंत्री कमल कांत स्वामी ने बताया कि प्राचार्य (प्रिंसिपल) डीपीसी 2022 -23 जो उपप्राचार्य (वाइस प्रिंसिपल) से प्राचार्य पद के लिए होनी है, वह 1 अप्रैल 2022 से लंबित है ,जिसके लिए लगभग 2300 उपप्राचार्य पात्र होते हुए भी, 9 माह से इंतजार कर रहे है, जिससे शिक्षाधिकारीयो में निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है। साथ ही विद्यालय संचालन भी बाधित हो रहा है, अगर ये डीपीसी समय पर हो जाए तो लगभग 2300 विद्यालयों को प्राचार्य मिल सकेंगे ,जिससे विद्यालय व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। स्वामी ने बताया कि अगर 25 दिसंबर तक डीपीसी नहीं की गई तो संगठन द्वारा शीतकालीन अवकाश में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालो में रेसा के नारायण सिंह, पृथ्वी सिंह चारण, पंकज उप्रेती, विजय चौधरी, विनीता जाखड़, लाजवंती सहित बीकानेर जिले के प्रिंसिपल ,वाइस प्रिंसिपल व शिक्षाधिकारी मौजूद रहे l