BikanerBusinessCrimeExclusive

अवैध रूप से डीजल बेचने पर की कार्रवाई , 400 लीटर जब्त

बीकानेर, 19 दिसंबर। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला के नेतृत्व में छत्तरगढ़ के मंडी 465 आरडी क्षेत्र में अवैध रूप से डीजल विक्रय पाए जाने पर कार्यवाही की गई।
महला ने बताया कि इस दौरान मोहन राम की दुकान से 400 लीटर डीजल और नापने तोलने के सामान जब्त किए गए। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक योगेश चौधरी और पवन सुथार साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *