27 वीं राज्य स्तरीय रोड साईक्लिंग चैम्पियनशिप में ऑल ओवर विजेता का खिताब बीकानेर के नाम
बीकानेर। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के बैनर तले 27 वीं राज्य स्तरीय सीनियर,जूनियर,सब जूनियर रोड साईक्लिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें ऑलओवर विजेता का खिताब बीकानेर के नाम रहा। इस मौके पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओ पी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर बीकानेर टीम 22 अंकों के साथ प्रथम व बाड़मेर 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
आयोजन सचिव जी एस खत्री ने आएं हुए खिलाडिय़ों व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजपुरोहित ने कहा कि साईक्लिंग में बीकानेर के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। जो जिले के लिये गौरव की बात है। उन्होंने इस खेल के लिये हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। रविवार को महिला व पुरूष वर्ग में व्यक्तिगत मुक ाबले आयोजित हुए। जिसमें दस किमी व्यक्तिगत टाइम ट्रायल बॉयज अंडर-16 वर्ग में पहले तीनों स्थान पर बीकानेर का दबदबा रहा। इसमें सचिन मंडा ने पहला,पवन कुमार ने दूसरा तथा सुरेन्द्र गाट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं दस किमी व्यक्तिगत टाइम ट्रायल सीनियर महिला वर्ग में बाड़मेर ने कब्जा जमाया। बाड़मेर की मूली,संध्या व लक्ष्मी पहले तीन स्थानों पर रही। अंडर -18 महिला वर्ग के दस किमी व्यक्तिगत टाइम ट्रायल स्पर्धा में बाड़मेर की मोनिका ने प्रथम,हनुमानगढ़ की खुशबू ने द्वितीय तथा श्रीगंगानगर की अनमोलजीत कम्बोज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उधर दस किमी व्यक्तिगत टाइम ट्रायल बॉयज अंडर-14 में हनुमानगढ़ के लक्ष्य शर्मा प्रथम,श्रीगंगानगर के अमृत द्वितीय,हनुमानगढ़ के हिमांग कौशिक तृतीय स्थान पर रहे।